Skip to main content
Makeup tips for oily skin
क्या आप की स्किन ऑयली है और इसकी वजह से आप ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती? हम में से कई महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है और हमें डर रहता है कि अगर हम मेकअप करेगें तो कहीं हमारा चेहरा भद्दा न दिखे। लेकिन इस बात पर इतना हैरान-परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको ऑयली स्किन पर मेकअप करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपको मेकअप करने में आसानी होगी। अगर आप मार्केट में निकल कार पता करें तो आपको वहां पर कई ऐसे प्रोडक्ट मिलेगें जो कि खास आप जैसी त्वचा वाली महिलाओं के लिये ही बने होगें। पर हां, इन्हें लेते वक्त आप बिल्कुल भी इसकी क्वालिटी से समझौता न करें। इस मामले में आपकी त्वचा को खास देखभाल की आवश्यकता है। आइये जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिये किस तरह का मेकअप प्रोडक्ट का इस्तमाल करें।
- चेहरे को धोएं और स्क्रब करें मेकअप करने का यह पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है। अपने चेहरे को धोएं, उसमें बाद उसे क्लींजर से साफ करें और फिर स्क्रब करें। त्वचा को तैयार करें मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को एल्कोहल फ्री टोनर से साफ करें। इसे क्लींजर से चेहरा साफ करने के 5 मिनट बाद ही लगाएं। यह तेल को सोख लेता है और त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।
अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर लगाएं अपनी स्किन को मेंटेन करने के लिये इस पर अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। इसको लगाने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है और लुक भी अच्छा आता है। हमेशा ऑयल फ्री या वॉटर बेस मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। ऑइल फ्री फाउंडेशन अपने चेहरे के लिये अच्छी क्वालिटी का ऑयल फ्री फाउंडेशन चुने। यह त्वचा के रोम छिद्रों को पूरी तरह से ढंक देता है और चेहरे पर अच्छी तरह से लग भी जाता है। अच्छे रिजल्ट के लिये इसे थोड़े से मॉइस्चराइजर के साथ मिक्स करें और चेहरे पर उंगलियों या ब्रश की मदद से लगाएं।
ट्रांसलूसेंट पाउडर फाउंडेशन लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाना चाहिये। इसे फाउंडेशन लगाने के 10 मिनट बाद लगाएं और ध्यान दे कर गालों, माथा और नाक को हाईलाइट करें। ट्रांसलूसेंट पाउडर हमेशा लाइट कलर का होना चाहिये। कंसीलर ऐसा कंसीलर खरीदें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। इसे चेहरे के दाग धब्बों पर लगा कर उसे छुपा सकती हैं। इसे लगाने के लिये आप ब्रश या उंगलियों का प्रयोग कर सकती हैं। आइल ब्लाटिंग शीट हमेशा अपने साथ एक ऑइल ब्लाटिंग शीट रखें। इससे आप आराम से चेहरे पर जमे तेल को सोख सकती हैं। यह किसी मेडिकल शॉप पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment